प्रिय छात्राओं,
हमारा महाविद्यालय, इटावा जनपद का एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय है, जो उच्च शिक्षा के लिए समर्पित है। हम इसमें बी ए और बी कॉम के साथ-साथ हिन्दी, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी संचालित करते हैं। हमारा महाविद्यालय शहर के बीचोबीच स्थित है और इसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। हम सदैव इसका ध्यान रखते हैं कि महाविद्यालय में पठन पाठन ही नहीं, शिक्षणेतर गतिविधियां भी संचालित होती रहें। इसलिए हम वर्ष पर्यन्त व्यक्तित्व निर्माण और उत्कृष्ट शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करते रहते हैं।
हमारा महाविद्यालय, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्राध्यापकों की देखरेख में अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है और उनके लिए शानदार संसार के गवाक्ष खोलता है। हम महाविद्यालय में अत्याधुनिक तकनीक, पुस्तक तथा पत्रिकाओं की सुविधा और खेल आदि के लिए संसाधन उपलब्ध कराते रहते हैं। हम महाविद्यालय के परिसर में 50 विद्यार्थियों का एक छात्रावास भी संचालित कर रहे हैं, जिससे आपकी कई समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।
हमारा संकल्प है कि हम न केवल बेहतरीन शिक्षा प्रदान करें अपितु आपके व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक हों। इस हेतु हम निरन्तर प्रयास करते रहते हैं। यही कारण है कि हम जनपद के उत्कृष्ट महाविद्यालयों में सर्वोच्च बने हुए हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह महाविद्यालय आपके भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा।
प्राचार्य