प्रिय छात्राओं,
हमारा महाविद्यालय, इटावा जनपद का एकमात्र राजकीय महिला महाविद्यालय है, जो उच्च शिक्षा के लिए समर्पित है। हम इसमें बी ए और बी कॉम के साथ-साथ हिन्दी, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी संचालित करते हैं। हमारा महाविद्यालय शहर के बीचोबीच स्थित है और इसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। हम सदैव इसका ध्यान रखते हैं कि महाविद्यालय में पठन पाठन ही नहीं, शिक्षणेतर गतिविधियां भी संचालित होती रहें। इसलिए हम वर्ष पर्यन्त व्यक्तित्व निर्माण और उत्कृष्ट शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करते रहते हैं।
हमारा महाविद्यालय, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्राध्यापकों की देखरेख में अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है और उनके लिए शानदार संसार के गवाक्ष खोलता है। हम महाविद्यालय में अत्याधुनिक तकनीक, पुस्तक तथा पत्रिकाओं की सुविधा और खेल आदि के लिए संसाधन उपलब्ध कराते रहते हैं। हम महाविद्यालय के परिसर में 50 विद्यार्थियों का एक छात्रावास भी संचालित कर रहे हैं, जिससे आपकी कई समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।
हमारा संकल्प है कि हम न केवल बेहतरीन शिक्षा प्रदान करें अपितु आपके व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक हों। इस हेतु हम निरन्तर प्रयास करते रहते हैं। यही कारण है कि हम जनपद के उत्कृष्ट महाविद्यालयों में सर्वोच्च बने हुए हैं।
हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह महाविद्यालय आपके भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा।
प्राचार्य
इस महाविद्यालय की स्थापना पंचायतराज विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा 6 एकड़ भूमि पर 28 अप्रैल, 1984 को की गई थी। 01 जुलाई, 1991 को शासन द्वारा इस महाविद्यालय का प्रान्तीसयकरण कर दिया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि प्रान्तीयकरण के समय महाविद्यालय हेतु यह भूमि तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी द्वारा निःशुल्क प्रदान की गयी थी। यह महाविद्यालय एस0डी0 फील्ड पर रेलवे स्टेशन से 500 मी0, बस स्टेशन से लगभग 1 किमी0 एवं मुख्य डाकघर एवं भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रान्च के दक्षिण में स्थित है। प्रान्तीयकरण के बाद से उ0प्र0 शासन द्वारा इस महाविद्यालय के विकास की प्रक्रिया निरन्तर रूप से जारी है। छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में यह महाविद्यालय सतत् प्रयासरत है।
महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करना है। इसी के साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके, ऐसे स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है, उन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समय-समय पर खेलकूद, वाद-विवाद, कहानी कविता लेखन आदि प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अन्य पाठ्येतर कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की जाती है। महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र की पिछड़ी जाति की 50 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास इस सत्र से उपलब्ध हो जायेगा। छात्रावास की उपलब्धता के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज की छात्राओं को अब उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
महाविद्यालय में सत्र 2014-15 से परास्नातक स्तर पर हिन्दी, समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र विषय तथा स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय में बी0कॉम0 की कक्षायें संचालित हो रही है।
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा जनपद का एक मात्र राजकीय महाविद्यालय है, जिसमें इटावा शहर के अतिरिक्त आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययन हेतु छात्राएं आती हैं। यह महाविद्यालय उत्कृष्ट अध्ययन एवं अनुशासन के लिए जनपद में अपनी एक अलग पहचान रखता है। इस महाविद्यालय में छात्राओं से न्यूनतम शुल्क लिया जाता है।
हमारे महाविद्यालय में बी ए , बी कॉम और हिन्दी , अर्थशास्त्र तथा समाज शास्त्र में एम ए की कक्षाएं संचालित होती है । आप उक्त कोर्स हमारे महाविद्यालय में पूरा कर सकती हैं ।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय , कानपुर वार्षिक परीक्षाओं के बाद परिणाम घोषित करता है । उसके बाद आप अपना परीक्षाफल प्राप्त कर सकती हैं ।
आप हमें महाविद्यालय के पते पर लिखें । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय , निकट एस डी फील्ड , इटावा उत्तर प्रदेश - 206001 . फ़ोन करें - 05688297337 अथवा मेल करें _ prggpgetw@gmail.com
Sorry, no posts matched your criteria.